Sunday, 30 October 2022

8 नवम्बर 2022 के खण्डग्रास एवं ग्रस्तोदय चंद्रग्रहण का विवरण के लिये क्लिक करें -

आचार्य सोहन वेदपाठी , संपर्क - 9463405098

08 नवम्बर 2022 को भारतीय समयानुसार पूरे विश्व में 02:39PM  से 06:19 PM तक ग्रहण है। इस ग्रहण की खण्डग्रास आकृति सम्पूर्ण भारत में दृश्य होगी । परंतु भारत के अधिकतर क्षेत्र में यह ग्रस्तोदय ही होगा अर्थात् चंद्रोदय से पूर्व ही ग्रहण प्रारम्भ हो चुका होगा।

भारत के अतिरिक्त यह एशिया, उत्तर-पूर्वी यूरोप,  ऑस्ट्रेलिया , उत्तर - पश्चिमी कनाडा, उत्तरी-अमेरिका , दक्षिणी अमेरिका , प्रशांत महासागर , थाईलैंड , गोटेमाला , इंडोनेशिया , दक्षिण कोरिया , जापान , मैक्सिको , चीन , म्यांमार , फिलीपींस में दृश्य होगा।

ग्रस्तोदय ग्रहण का प्रारम्भ स्थानीय चंद्रोदय से माना जाता है एवं उसका सूतक पूर्ववर्ती स्थानीय  सूर्योदय से ( न की 9 घंटे पहले ) ही प्रारम्भ माना जाता है ।

लुधियाना में सूर्योदय 06:51 बजे होगा एवं चंद्रोदय 05:30 बजे शाम को होगा ।।

तदनुसार सूतक प्रारम्भ = 06:51 AM से
ग्रहण प्रारम्भ = 05:30 PM से
ग्रहण समाप्ति = 06:19 PM तक

ग्रहण समाप्ति ( 06:19 PM) के बाद सचैल स्नान करके शुद्ध चंद्र के बिम्ब का दर्शन करने के बाद ही भोजनादि करने का विधान है। 

विशेष - सिद्धपीठ दण्डी स्वामी मंदिर (लुधियाना में ) प्रातःकाल 5:30 से 6:30 तक एवं सायंकाल 7:00 से 8:00 बजे तक दर्शन हेतु खुला रहेगा। इसी समय में भोग-आरती सम्पन्न होगा।।

No comments:

Post a Comment